कोई भी, यहां तक कि सत्ता में बैठे लोग भी कानून से ऊपर नहीं हैं: केरल हाईकोर्ट को ऐसा क्यों कहना पड़ा
Kerala High Court News: न्यायमूर्ति रामचंद्रन ने सरकार से सवाल किया, "मेरा झंडे के रंग से कोई सरोकार नहीं है, यहां यह लाल है. यह खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है. हम समझ सकते हैं कि यदि आमलोग या जो सत्ता में नहीं हैं या विपक्ष में बैठे लोग ऐसा करते हैं, लेकिन क्या सत्ता में बैठे लोगों को ऐसा करना चाहिए." न्यायमूर्ति रामंचद्रन ने यह भी कहा कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें किसी खास दल के साथ जोड़ने एवं 'संघी' बताने की कोशिश की गयी है, लेकिन न तो उन्हें और न ही उच्च न्यायालय को ऐसे प्रयासों से झुकाया जा सकता है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3skguIb
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3skguIb
Comments
Post a Comment