झारखंड गठन के बाद अब तक 21 वर्षों में 9631 नक्सली गिरफ्तार- DGP नीरज सिन्हा

Jharkhand News: गणतंत्र दिवस की सलामी लेने के बाद झारखंड के डीजीपी ने कहा कि राज्य की पुलिस ने माओवादियों व अन्य नक्सली संगठनों के खिलाफ अभियान चलाया जिनमें अभी तक कुल 9,631 नक्सली गिरफ्तार किये गये हैं जबकि कई अन्य मुठभेड़ों में मारे गये हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिछले 21 वर्षों में माओवादियों के पोलित ब्यूरो के तीन सदस्यों, उनकी केन्द्रीय समिति के तीन सदस्यों के अलावा क्षेत्रीय समिति के 38 सदस्यों, 90 जोनल कमांडरों, 263 सब जोनल कमांडरों और 420 एरिया कमांडरों की गिरफ्तारी की है

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3tYFh5n

Comments