Ukraine Crisis: पाबंदियों का जोखिम, आपूर्ति पर असर, क्या भारत पर भी आएगी यूक्रेन संकट की आंच?

Ukraine Crisis: पाबंदियों की धमकियों की बाद भी S400 की खरीद को लेकर भारत का मत बदला नहीं है. भारत को इस मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी होना बीते साल के अंत से शुरू हो गई हैं. CAATSA के तहत पाबंदियों को लेकर साल 2019 में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था भारत के 'कई देशों के साथ कई संबंध हैं. उनमें से कई की कुछ प्रतिष्ठा है, उनका इतिहास है. तो मुझे लगता है कि हम वह करेंगे, जो हमारे राष्ट्रीय हित में है और एक बार फिर कहता हूं, उस रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा वह क्षमता है, जिससे हर देश के दूसरे देश के राष्ट्रीय हित को प्रोत्साहित करे.'

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3g5tzxs

Comments