बुंदेलखंड: पर्यावरण संरक्षण के जरिए 100 गांवों की सूरत बदलने वाली वर्षा बनी नेशनल ज्‍योग्रैफिक की ‘चेंज मेकर’

बुंदेलखंड की बदहाली के रहस्‍य को बुंदेलियों तक पहुंचाकर 100 गांवों की तस्‍वीर बदलने वाली आरजे वर्षा रायकवार के प्रयासों को सराहते हुए संयुक्त राष्ट्र ने उन्‍हें 17 क्लाइमेट लीडर्स की सूची में जगह दी थी. अब नेशनल जियोग्राफिक ने उन्हें चेंज मेकर्स के तौर पर चुना है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/vKTk9BO

Comments