अब दिल्ली से मेरठ के बीच 180 KM/HR की रफ्तार से चलेगी ये खास ट्रेन, देखें इस रेलगाड़ी की पहली झलक

Regional Rapid Transit System Train: देश की पहली मिनी 'बुलेट ट्रेन' का मज़ा आज जल्द ही ले सकते हैं. एनसीआरटीसी भारत का पहला रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम विकसित कर रही है. इसके तहत शनिनार के ट्रेन की पहली खेप एनसीआरटीसी को सौंप दिए गए. इस तरह की पहली ट्रेन सराये काले खां-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर चलेगी. (सभी फोटो- @HardeepSPuri और @AlstomIndia)

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/uhRAgiI

Comments