कफ सिरप से जुड़ी मौतों पर सरकारी समिति बोली- WHO की जानकारी अभी अधूरी

WHO: गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत का भारत में निर्मित चार कफ सिरप से जुड़ाव संबंधी रिपोर्ट को सरकारी समिति ने पर्याप्त नहीं माना है. इसकी जांच के लिए सरकार द्वारा गठित समिति ने पाया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ‘डब्ल्यूएचओ’ द्वारा साझा की गई क्लीनिकल जानकारी रोग विज्ञान संबंधी निर्धारण के लिए अपर्याप्त है. भारत के औषधि महानियंत्रक ‘डीसीजीआई’ वी जी सोमानी ने शनिवार को डब्ल्यूएचओ को इस बात की जानकारी दी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/E6U2Xml

Comments