हिंद महासागर में चीन की साजिश को कुचलने के लिए कैसी है भारत की तैयारी? AMPHEX-23 में सेना ने दिखाई ताकत
Indian Navy Amphibious Exercise: थिएटर स्तरीय सामरिक तैयारी अभ्यास (ट्रोपेक्स) के तहत नौसेना के विध्वंसक पोतों, युद्धपोतों, कार्वेट, पनडुब्बियों और विमानों सहित नौसेना की विभिन्न लड़ाकू इकाइयों को जटिल समुद्री परिचालन तैनाती से गुजारा जाता है. ट्रोपेक्स जनवरी से लेकर मार्च तक की तीन महीने की अवधि के दौरान आयोजित किया जा रहा है. इसमें न सिर्फ नौसेना की सभी इकाइयों बल्कि थल सेना, वायु सेना और तटरक्षक बल से जुड़ी परिसंपत्तियों की भी भागीदारी होती है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ZP7ynb9
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ZP7ynb9
Comments
Post a Comment