G20 Summit: यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और चीन ने जताई आपत्ति, ज्वाइंट स्टेटमेंट के बिना ही खत्म हुई जी20 की बैठक

दरअसल यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का एक साल पूरा होने पर अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों के नेता इस सैन्य कार्रवाई के लिए रूस की निंदा का प्रस्ताव लाना चाहते थे, लेकिन चीन और रूस राजनीतिक मसले पर चर्चा के लिए जी20 मंच का इस्तेमाल करने के खिलाफ थे. वहीं मेजबान भारत की शुरुआती राय थी कि जी20 इस तरह के मुद्दे को संबोधित करने का मंच नहीं है, लिहाजा वह इसे संकट या चुनौती जैसे तटस्थ शब्दों से परिभाषित करने के पक्ष में था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/M5HU0Yt

Comments