कर्नाटक में दूध का संकट! उपभोक्ताओं की समस्या दूर करने को निकाला गजब का तोड़, जानें कितने में मिल रहा पैकेट
Karnataka shortage in milk supply: कर्नाटक कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन (KMF) के 'नंदिनी' ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले 6% फैट और 9% सॉलिड-नॉट-फैट या एसएनएफ वाले दूध के लिए उपभोक्ताओं को पहले एक लीटर (1,000 मिली) के लिए 50 रुपये और आधा लीटर (500 मिली) के लिए 24 रुपये अदा करने होते थे. अब इसकी कीमत में तो कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन इसकी मात्रा को घटा कर उसी कीमत पर बेचा जा रहा है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/vwsrg2k
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/vwsrg2k
Comments
Post a Comment