Railway DRM Naukri: रेलवे में DRM कैसे बने, कितना मिलेगा पैसा? जानें क्या-क्या होती है सुविधाएं

Railway DRM Naukri: अक्सर आप में से कई लोगों की ट्रेन स्टेशन पर देरी से पहुंचने की वजह से छूट की गई होगी. ऐसे समय में बातचीत के दौरान आप में से अधिकांश लोग सुने होंगे कि काश मैं DRM होता तो ट्रेन को थोड़ा देर और रुकवा सकता था. आप लोगों ने इस नाम को तो सुना ही है लेकिन क्या आपको पता है कि यह पद है क्या और इसका काम क्या होता है. कैसे इस पद पर चयन होता है और कितनी सैलरी (Railway DRM Salary) मिलती है? अगर नहीं, तो इन तमाम बातों को नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं...

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/tABISmU

Comments