राजस्थान के पढ़े-लिखे ये युवा अब ‘इनोवेटिव फार्मर’ बनकर लिख रहे सफलता की कहानी

Kota News: देशभर में कोचिंग सिटी के नाम से विख्यात कोटा में पढ़कर एक ओर युवा विदेश तक में नौकरी कर रहे हैं, तो दूसरी ओर हाड़ौती क्षेत्र और प्रदेश भर के ऐसे युवा भी हैं, जिन्होंने नौकरी के पीछे ने भागकर आधुनिक खेती को अपनाया और आज अपने ‘देस’ में ही सालाना लाखों कमा रहे हैं. अपनी धरती के सुख और संतोष के साथ-साथ नवाचार करके देश-प्रदेश में नाम भी कमा रहे हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ameRZCu

Comments