स्कूल टाइम का ‘फेलियर लेबल' आपका भविष्य नहीं, साबित कर रहे सिविल सेवा के ये सक्सेसफुल अफसर
Jaipur News: यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में पिछले साल बैठे 5,73,735 स्टूडेंट में से सिर्फ 933 सलेक्ट हुए हैं. देश के प्रधानमंत्री ने सिविल सेवा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को बधाई देने के साथ-साथ उन अभ्यर्थियों को सांत्वना और प्रोत्साहन भी दिया, जो इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल नहीं हो सके. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं उन लोगों की निराशा को समझता हूं जो इस परीक्षा को पास नहीं कर सके. अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए आपके पास और अवसर आएंगे.' सही भी है, एक परीक्षा में असफलता से पूरे जीवन को नहीं आंका जा सकता.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/afFkeWP
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/afFkeWP
Comments
Post a Comment