चीन में खीरा खाने पर जुर्माना! जानवरों भी भूखे, आखिर अपने लोगों पर जुल्म क्यों ढा रहा ड्रैगन

China News: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नकदी संकट से जूझ रहे चीन में लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. ऐसा कर चीन सरकार किसी तरह नकदी संग्रह करना चाहती है. आलम यह है कि रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के खीरा परोसने पर भारी भरकम राशि का जुर्माना वसूला जा रहा है. इसके अलावा सड़कों पर ओवरलोड ट्रकों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है. जानवरों को दिए जाने वाले खाने में कटौती की गई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/AOY9dex

Comments