अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौत का तांडव, 24 घंटे में गईं 18 जानें

मृतकों के तिमारदारों ने इन मौतों के पीछे लापरवाही को बड़ी वजह बताया हैं. उनका कहना है कि अस्‍पताल में बुनियादी ढांचे की कमी है, जिसके चलते ऐसा हुआ. अस्‍पताल के डीन की तरफ से भी इन मौतों पर सफाई दी गई है. उन्‍होंने कहा कि यहां प्रतिदिन 14 जिलों के लगभग 2,000 रोगियों को सेवा प्रदान की जाती है. मरीज की हालत कैसी भी हो, उसे भर्ती कर लिया जाता है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/HEunVbk

Comments