'इजरायल-हमास जंग में अहम रोल निभाएगा भारत...', जॉर्डन ने तारीफ कर बताई वजह

जॉर्डन के राजदूत मोहम्मद अल कायद ने कहा, 'हम यह अच्छी तरह से समझते हैं कि प्रत्येक देश अपने हितों के अनुसार यह रुख अपनाता है. यह भारत का फैसला है और हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करते.' उन्होंने कहा, 'जॉर्डन भी मानता है कि भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्दों में बहुत सक्रिय रूप से शामिल हो रहा है और युद्ध समाप्त करने में कुछ सकारात्मक भूमिका निभा सकता है.' उन्होंने कहा, 'अब दुनिया में एक उभरती हुई शक्ति के रूप में और जी20 और वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट जैसी पहल के बाद भारत एक बड़ी भूमिका निभा सकता है.'

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/kpQTy3O

Comments