बिहार-UP में आज झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट, दिल्लीवाले भी जान लें मौसम

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली संस्था स्काईमेटवेदर ने बताया कि देश के पश्चिमी तट के दक्षिणी गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक एक गर्त बना हुआ है, जिसके वजह से केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में में बहुत भारी बारिश हो रही है और यह अगले 5 दिनों यानी की 22 जुलाई तक जारी रह सकती है. भारी बारिश को देखते हुए देश के तटीय राज्यों के कई शहरों के स्कूल-कॉलेज को बंद करने की घोषणा की गई है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/X7NLtqK

Comments