आखिरी इंपोर्टेड वॉरशिप घर लाने की तैयारी, जून तक शामिल हो सकता है नौसेना में
Navy warship news: भारत ने देश में ही एयरक्राफ्ट कैरियर, डिस्ट्रायर, फ्रीगेट, सबमरीन यहां तक की न्यूक्लियर बैलिस्टिक सबमरीन तक बना ली है. यह केवल युद्धपोत नहीं बल्कि भारतीय नौसेना के आत्मनिर्भरता का उदाहरण है. देश में ही वॉरशिप बनाने का इको सिस्टम तैयार हो चुका है. देश खुद युद्धपोत बनाने की क्षमता हासिल कर चुका है. तमाल के बाद कभी किसी दूसरे देश से भारत कोई वॉरशिप की खरीद नहीं करने वाला. सब अब स्वदेशी होगा. साल 2047 तक भारतीय नौसेना पूरी तरह से स्वदेशी नौसेना के लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रही है.
from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/azYr7fN
from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/azYr7fN
Comments
Post a Comment