ड्रोन विंगमैन, स्टील्थ, AI… 'गूगल जैसा दिमाग' जेट्स में, नई जंग के उड़ते शैतान

Next Gen Fighter Jets: दुनिया के फाइटर जेट्स अब ‘स्पीड’ और ‘फायरपावर’ की पुरानी परिभाषा से काफी आगे निकल चुके हैं. बदलती जंग की रणनीतियों और तकनीकी रेस के चलते, आधुनिक फाइटर जेट्स न सिर्फ दुश्मन की आंखों से ओझल रहने वाले 'स्टील्थ वॉरियर्स' हैं, बल्कि ये मल्टी-रोल सुपर कंप्यूटर, एआई-संचालित निर्णायक और नेटवर्किंग के नए हब बन गए हैं. भारत, अमेरिका, चीन जैसी प्रमुख ताकतें 5वीं और 6ठी पीढ़ी के जेट्स के जरिए हवाई वर्चस्व की नई सीमाएं गढ़ रही हैं. आइए, जानते हैं उन नई तकनीकों को, जिन्होंने फाइटर जेट्स को ‘अटैक प्लेटफॉर्म’ से ‘डेटा डोमिनेटेड बैटल सिस्टम’ बना डाला.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/fL5xviT

Comments