फिर से हाजीपीर सुरखियों में, पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ा

HAJI PIR PASS: 1947 में हुए बटवारे से पहले जम्मू घाटी को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली मुख्य सड़क हाजी पीर से होकर गुजरती थी. लेकिन 1948 में पाकिस्तान द्वारा हाजी पीर दर्रे सहित पीओके पर कब्ज़ा कर लेने के बाद यह रास्ता भारत के लिए बंद हो गया. सामरिक महत्व के इस दर्रे से भारत को पाक अधिकृत कश्मीर के अधिकांश हिस्सों तक आसान पहुंच मिल जाती. उंची पहाडी से आस पास के इलाके पर डॉमिनेट करना बेहद आसान होता. हाजीपीर के जाने के बाद से पाकिस्तान के पास जम्मू औऱ कश्मीर दोनों एक्सिस आसान हो गए. जब चाहे वो आतंकियों की घुसबैठ करा सकता है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/6PkJYAD

Comments