'इंडिया आउट' से 'भारत का द‍िल बड़ा', मालदीव के सुर कैसे बदले, करने लगा गुणगान

'इंडिया आउट' का नारा देकर सत्ता में आए मालदीव के राष्ट्रपति मुहम्‍मद मुइज्‍जू अब भारत के समर्थन में सुर बदल चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित मालदीव दौरे से पहले कूटनीतिक रिश्तों में गर्माहट लौट आई है. मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री ने यहां तक कहा कि भारत का दिल बड़ा है, उसके बिना हमारा काम नहीं चलेगा.”

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/APej41D

Comments