धवन ही सुनाते थे इंदिरा के निर्देश, बन गए थे स्टेनो टाइपिस्ट से PM के सिपहसलार

7 साल पहले आज ही के दिन यानी 6 अगस्त 2018 को आर.के. धवन ने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. इंदिरा गांधी के स्टेनो टाइपिस्ट से शुरुआत करने वाले धवन वैसे तो गांधी परिवार के लिए महज एक ‘दरबान’ की भूमिका में थे, लेकिन किसी वक्त इसी दरबान के दर पर कांग्रेस का ‘दरबार’ सजा रहता था.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/E8tMHzX

Comments