पनवा के पात पर उगेले सुरुज देव... छठ महापर्व का सबसे हिट गाना

इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार के दिन से हो जाएगी. आस्था के महापर्व पर छठी माई के गीतों का विशेष महत्व होता है. लोग घरों और घाटों पर छठी मैया के भजन गातें और सुनते हैं. अगर आप छठ पूजा के दिन माहौल को भक्तिमय बनाना चाहते हैं तो फिर आप इस छठ सॉन्ग को सुन सकते हैं. गाने के बोल हैं- पनवा के पात पर उगेले सुरुज देव... इसे भोजपुरी सिंगर पुष्पा राना ने गाया है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/4HfjsnG

Comments