राजद की हार का ‘कल्चर फैक्टर’! भोजपुरी गीतों को हल्के में लेना भारी पड़ा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद की हार के पीछे सबसे बड़ा कारण वे भोजपुरी गीत बने, जिनमें खुलेआम बाहुबल, कट्टा-राइफल और यादव वर्चस्व का प्रचार किया गया. इन गीतों ने गैर-यादव और महिला वोटरों में डर और नाराजगी पैदा की. राजद द्वारा पहले इन्हें रैलियों में बजाने और बाद में नोटिस भेजने के दोहरे रवैये ने पार्टी को और नुकसान पहुंचाया.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/aKY0yGt

Comments