ये 'समुद्रयान' है, फाइटर जेट का कॉकपिट नहीं! अंदर की तस्वीरें देख हिल जाएंगे
Samudrayaan Deep Ocean Mission: भारत अब दुनिया के उन चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल होने जा रहा है, जिनके पास गहरे समुद्र की खोज की क्षमता है. चेन्नई तट से कुछ ही दूर यह मिशन शुरू होगा. अगले साल की शुरुआत में, दो वैज्ञानिक 28 टन वजनी स्वदेशी सबमर्सिबल को 500 मीटर की गहराई तक ले जाएंगे. यह भारत के डीप ओशन मिशन का हिस्सा है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (NIOT) के वैज्ञानिक- रमेश राजू और जतिंदर पाल सिंह, इस सबमर्सिबल को चलाएंगे. इसका नाम मत्स्य-6000 है. ये 'एक्वानॉट्स' गहरे समुद्र के रहस्यों को खोलेंगे. NIOT के डायरेक्टर बालाजी रामकृष्णन ने कहा, 'हमने रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल से गहराई में खोज की है. यह पहली बार होगा जब हम 6,000 मीटर की गहराई में इंसान को भेजेंगे'. उन्होंने जोर दिया कि इस मिशन के लिए सुरक्षा सबसे जरूरी है.
from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/STFsxDR
from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/STFsxDR
Comments
Post a Comment