कौन हैं 1991 बैच की IAS ऑफिसर अनु गर्ग जो बनीं ओडिशा की पहली महिला मुख्य सचिव

IAS Anu Garg: ओडिशा सरकार ने 1991 बैच की आईएएस अधिकारी अनु गर्ग को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. वह इस पद पर पहुंचने वाली राज्य की पहली महिला हैं. वह मौजूदा मुख्य सचिव मनोज आहूजा की जगह लेंगी जो 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. अनु गर्ग का कार्यकाल मार्च 2029 तक रहेगा. यूपी की रहने वाली अनु गर्ग फिलहाल विकास आयुक्त थीं.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/p5mFqOs

Comments