223 मीटर का एंटीना, 6100 किलो वजन, इसरो लॉन्च करेगा जादुई सैटेलाइट; क्यों खास?

ISRO Latest Mission Launch: इसरो 24 दिसंबर को LVM3-M6 मिशन लॉन्च करेगा. यह रॉकेट 6100 किलो वजनी ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को स्पेस में ले जाएगा. इसमें 223 वर्ग मीटर का विशाल एंटीना लगा है. यह मिशन सीधे मोबाइल पर 5जी कनेक्टिविटी देगा. यह इसरो की कॉमर्शियल आर्म NewSpace India Limited (NSIL) और अमेरिकी कंपनी का साझा मिशन है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/WVhqFmk

Comments