पासपोर्ट पर नहीं थी मुहर: ढाका में ISI की चूक, RAW ने खोले IM नेटवर्क के धागे

ढाका एयरपोर्ट पर बिना स्टैंप वाले पासपोर्ट की एक छोटी सी गलती ने इंडियन मुजाहिदीन के पतन की कहानी लिख दी. रॉ के जासूसों ने वकास को मोहरा बनाकर उसके हैंडलर तहसीन को नेपाल सीमा से दबोच लिया. इससे पहले यासिन भटकल की गिरफ्तारी ने संगठन की कमर तोड़ दी थी. भारतीय एजेंसियों के धैर्य और तकनीकी सूझबूझ ने आईएसआई के पाताल तक फैले इस आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/Bs8utbN

Comments